तीन मिनट का यह वीडियो आप के लिए नए साल में प्रेरणा बनेगा

0

अगर आप नोटबंदी के बाद हालातों में परेशान है और आने वाले साल 2017 से भी ज्यादा उम्मीदें नहीं है तो आपको चीनी कंपनी ‘अलीबाबा’ के मालिक जैक मा का वीडियो जरूर देखना चाहिए। वर्ल्ड इकनोमिक फोरम ने अपने फेसबुक पेज पर जैक मा का वीडियो जारी किया है।

जारी होने के कुछ ही समय के अंदर इस वीडियो को तक़रीबन एक करोड़ सत्तर लाख बार देखा गया है। वीडियो में जैक मा बताते हैं कि उन्हें विश्व प्रसिद्ध हॉवर्ड विश्वविद्यालय ने 10 बार नकार दिया था और यहाँ तक कि फूड चेन KFC ने भी उन्हें नौकरी के लायक नहीं समझा था।

मा कहते हैं “मैंने हॉवर्ड के लिए अप्लाई किया था और मुझे 10 बार नकार दिया गया। जब केएफसी चीन में मेरे शहर आया तो 24 लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन दिए।

23 लोगों के आवेदन स्वीकार कर लिए गए मेरा ही आवेदन स्वीकार नहीं किया गया। ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के मालिक जैक मा चीन के दूसरे सबसे अमीर आदमी है। फोर्ब्स ने इनकी संपत्ति 2016 में 21.1 अरब डॉलर आंकी है।

वीडियो देखकर नए साल में आशान्वित रहिए।

Previous articleCBI raids Delhi Health Minister Satyendra Jain’s OSD’s office
Next articleSalman Khan to get a special gift from his Pakistani fan