मुंबई: वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से 51 वर्षीय जीएसटी अधीक्षक ने कूदकर की खुदकुशी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

0

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक 51 वर्षीय जीएसटी अधीक्षक ने सोमवार की देर शाम कफ परेड में स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की मंजिल से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्रतिकात्मक फोटो

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, कल जीएसटी के एक 51 वर्षीय अधीक्षक ने कफ परेड में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से कूदकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की है और मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक खुदकुशी की वजह सामने नहीं आई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना सोमवार शाम 6.30 बजे के आसपास की है। घटना के तुरंत बाद, लोग उन्हें निकटतम अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जीएसटी अधिकारी की पहचान हरेंद्र कपाड़िया के रूप में हुई है।

Previous articleVIDEO: इंदौर में ‘मोदी मोदी’ के नारे लगा रहे लोगों से प्रियंका गांधी वाड्रा ने मिलाया हाथ, सोशल मीडिया पर जीता लोगों का दिल
Next article“दीपक चौरसिया ने अपने एक इंटरव्यू से मोदी जी का जो हाल किया है वो करण थापर सौ इंटरव्यू से नहीं कर पाते”