केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आयोग ने दिए FIR के आदेश

1

चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कथित तौर पर रिश्वत को बढ़ावा देने वाली उनकी टिप्पणी के लिये रविवार को FIR दर्ज करने का आदेश दे दिया है। 31 जनवरी तक स्टेटस रिपोर्ट देने के लिए भी कहा गया है।

आपको बता दे कि  अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया था कि उनके बयान पर रोक लगाकर आयोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है। कथित तौर पर केजरीवाल ने लोगों से कहा था कि वे विरोधी दलों से धन लें और आम आदमी पार्टी को वोट डालें।

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया था, ‘‘चुनाव आयोग इसे रोकने में विफल रहा। चुनाव आयोग मुझे यह कहने से रोक रहा है – ‘धन उनसे लीजिए और वोट हमें दीजिए।’ चुनाव आयोग का संदेश है – ‘वोट उन्हें दीजिए जो आपको धन दे।’’ केजरीवाल आप नेता आशुतोष के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। आशुतोष ने आरोप लगाया कि गोवा के कुंबरूजा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को कथित तौर पर धन बांटे जा रहे हैं।

Previous articleराहुल और अखिलेश ने पीएम मोदी पर बोला जोरदार हमला कहा, देश तोड़ने वाली ताकतों को हराने के लिए एकजुट हुए हैै
Next articleEC orders FIR against Arvind Kejriwal for bribe remarks