Assam TET 2020: असम टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, cetcell.net पर ऐसे करें आवेदन

0

Assam TET 2020: असम माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) के लिए उच्चतर माध्यमिक (एचएस) स्तर की टीईटी 2020 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षा से संबंधित अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट ssa.assam.gov.in पर जारी की गई है।

असम

विभाग ने असम टीईटी परीक्षा की अधिसूचना 18 नवंबर को जारी की थी और आवेदन शुक्रवार (20 नवंबर) से शुरू होने थे। जो उम्मीदवार असम टीईटी 2020 परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  ssa.assam.gov.in पर उपलब्ध कराये गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। असम टीईटी 2020 आवेदन की प्रक्रिया 30 नवंबर तक चलेगी।

असम सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) पदों के लिए योग्यता निर्धारित करने के लिए आयोजित किए जाने वाले टीचर्स इलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग द्वारा बुधवार, 18 नवंबर को जारी विज्ञापन (सं. RMSA/HSTET/1149/2019/pt/145) के अनुसार, हायर सेकेंड्री स्तर के लिए टीईटी परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी 2021 को किया जाएगा।

Previous articleउत्तराखंड: दुष्कर्म में विफल रहने पर युवकों ने 17 वर्षीय किशोरी की नाक काटी, लगे 16 टांके
Next articleस्वास्थ्य कारणों के चलते डॉक्टरों ने सोनिया गांधी को कुछ समय के लिए दिल्ली से बाहर रहने की दी सलाह