विवादों में घिरी टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना, दिल्ली के एक इवेंट मैनेजर ने भेजा लीगल नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला?

0

कई टेलीविजन शोज़ में काम कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना इन दिनों एक नए विवादों में फंस सकती है। दरअसल, करिश्मा तन्ना को दिल्ली के एक इवेंट मैनेजर ने लीगल नोटिस भेजा है। इवेंट मैनेजर का मानस कत्याल बताया जा रहा है।

स्पॉटबॉय.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इवेंट मैनेजर मानस ने करिश्मा पर धोखाधड़ी, धमकी और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। मानस जो खुद भी एक्टर रह चुके हैं उन्होंने एक अख़बार को बताया कि उन्होंने करिश्मा से 16 फरवरी को हल्द्वानी एक शादी रिसेप्शन में परफॉर्म करने के लिए बुक किया था। मानस ने कहा, ‘हमने उन्हें एडवांस पेमेंट कर दिया था और बताई हुई तारीख के लिए बुक किया था। लेकिन करिश्मा, उनकी मैनेजर पायल राय और स्टाइलिस्ट सीमा समर अहमद मौके पर पहुंचे ही नहीं, उनके ना आने की वजह से हमें 10 लाख का नुक्सान उठाना पड़ा है।’

रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने आगे बताया कि वो लोग फ्लाइट से करिश्मा को दिल्ली तक लेकर आए और बाई रोड उन्हें हल्द्वानी लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही करिश्मा ने अपना मन बदल लिया और ड्राईवर को धमकी देने लगी कि अगर वो उन्हें वापस दिल्ली नहीं ले गया तो वो उनपर उत्पीड़न का फर्जी केस करेंगी। इस बीच करिश्मा ने इस तरह के आरोपों को सिरे से खारिज़ कर दिया है।

Capture every moment as if it’s ur last.?⭐️ agree?? #ktians #ktlookbook #karishmatanna #candid #instagood #moments #nofilter #naturallight

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

स्पॉटबॉय.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, करिश्मा तन्ना ने मानस के आरोपों को गलत बताया और कहा कि, ‘मुझे बताया गया था कि शो मुरादाबाद में होने वाला है, जब हम मुरादाबाद पहुंचे तो पता चला कि असल में शो हल्द्वानी में है और वो वहां से कुछ घंटे दूर है। मैंने शुरू से ही मानस को बताया था कि मुझे कमर में तकलीफ है और मैं ज्यादा दूर सफ़र नहीं कर सकती।’

रिपोर्ट के मुताबिक, जब उनसे पुछा गया कि क्या वो पैसे लौटाएंगी तो उन्होंने कहा कि, ‘मैं क्यों पैसे वापस दूं? उसकी वजह से मुझे जो मानसिक उत्पीड़न हुई उसके लिए उसे मुझे मुआवजा देना चाहिए।’

बता दें कि, छोटे पर्दे की जानी मानी अदाकारा व बिग बॉस सहित कई टेलीविजन शोज़ में काम कर चुकीं करिश्मा तन्ना अक्सर बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। ख़बरों के मुताबिक, वो जल्द ही टीवी सीरियल ‘नागिन 3’ में नज़र आने वाली हैं।

Previous articleमहिला रिपोर्टर ने पूछा सवाल, मंत्री बोले- ‘आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं’, वीडियो वायरल
Next articleActor Irrfan reveals his ‘rare disease’ and it has nothing to do with brain