EVM विवाद: चुनाव आयोग मुख्यालय के बाहर AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

0

बता दें कि इससे पहले मंगलवार(9 मई) को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान EVM लेकर आए आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने EVM से टेम्परिंग का लाइव डेमो दिखाया था। इस दौरान आप विधायक ने EVM से छेड़छाड़ का दावा करते हुए कहा कि खुफिया कोड के द्वारा EVM में गड़बड़ी की जा सकती है।

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने EVM में कैसे छेड़छाड़ हो सकती है इसको लेकर डेमो दिया था। उन्होंने दावा किया था कि 90 सेकेंड में चुनाव आयोग के EVM के साथ छेड़छाड़ हो सकती है। हालांकि, चुनाव आयोग ने इस डेमो को सिरे से खारिज कर दिया था। बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लंबे समय से EVM में छेड़छाड़ के खिलाफ देश भर में आंदोलन चलाने की बात कह चुके हैं।

 

 

 

 

 

1
2
Previous articleविपक्ष की और से महात्मा गांधी के पोते गोपाल गांधी बन सकते है राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
Next articleKapil Mishra accuses AAP of spreading lies over attack