SSC MTS 2019 Paper II Result: एसएससी एमटीएस पेपर-2 का रिजल्ट ssc.nic.in पर जारी, ऐसे करें चेक

0

SSC MTS 2019 Paper II Result: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) भर्ती परीक्षा 2019 के पेपर-2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉगइन करके देख सकते हैं। SSC MTS पेपर-2 परीक्षा 26 नवंबर, 2019 को आयोजित की गई थी।

इस परीक्षा में 18-23 वर्ष की आयु वर्ग के ग्रुप में 17004 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। वहीं, 18-27 वर्ष की आयु वर्ग के ग्रुप में 3898 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। अब इन्हें डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में शामिल होना होगा। SSC MTS पेपर 1 परीक्षा 2 से 22 अगस्त तक आयोजित की गई थी।

आयोग ने पेपर-1 के रिजल्ट के आधार पर पेपर-2 के लिए 1,20,713 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया था। इसके बाद पेपर-2 का आयोजन 26 नवंबर 2019 को किया गया जिसमें 96478 परीक्षार्थी शामिल हुए। आयोग ने नोटिस में कहा है कि उम्मीदवारों के मार्क्स 5 नवंबर 2020 को आयोग की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

SSC MTS 2019 Paper II Result: ऐसे चेक करें परिणाम

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • उसके बाद “SSCMTS result link” लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद मांगी गई सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट करें।
  • एसएससी एमटीएस पेपर 2 परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleपूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग का खुलासा, कहा- निर्मला सीतारमण से नहीं थे अच्छे संबंध, इसलिए दिया इस्तीफा
Next articleVIDEO: चुनाव प्रचार के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया की फिसली जुबान- BJP के मंच से ‘पंजे वाला बटन’ दबाने की कर दी अपील, कांग्रेस ने कसा तंज