पीएम मोदी के कार्यक्रम में लोगों को पहुंचाने के लिए डीएम ने मांगा 85 लाख 60 हजार रुपये का बजट, पत्र हुआ वायरल

0

इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के डीएम का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें कलेक्टर साहब लोगों को कार्यक्रम में पहुंचाने की खातिर बसों पर आने वाले खर्चे के लिए बजट मांग रहे है।

कलेक्टर के पत्र के अनुसार ये राशि “बस परमिट, डीजल इत्यादि” पर लगने वाले खर्च के लिए चाहिए। इस काम के लिए कुल 85 लाख 60 हजार रुपये की मांग की गई है। पीएम मोदी की अमरकंटक यात्रा के लिए प्रदेश के सभी जिलों से लोगों को ले जाया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, समापन समारोह के आयोजन के लिए राज्य सरकार 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम खर्च करने जा रही है। लोगों को समारोह स्थल लाने के लिए करीब 5300 बसों को लगाने का अनुमान है।

 

 

 

1
2
Previous articleVIDEO: Pathankot attack martyr’s brother, wife thrashed in Gurdaspur
Next articleVIDEO: हाई वॉल्टेज नंगी तारों को हाथों से छू लेने वाले इस शख्स की बॉडी में दौड़ता है करंट