कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा नए केस, कुल मामलों की संख्या तीन लाख के पार

0

भारत में घातक कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से शनिवार (13 जून) को संक्रमण के कुल मामले तीन लाख को पार कर गए। वहीं, संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई है।

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित आंकडों की वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,08,993 हो जाने के साथ ही भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश हो गया है। मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि देश में संक्रमितों की संख्या 1,45,779 है, वहीं 1,54,329 लोग उपचार के बाद संक्रमणमुक्त हो गए हैं और एक मरीज देश से बाहर चला गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकार से देश में अब तक 49.9 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन आंकडों के अनुसार संक्रमण से हुई 386 मौत के मामलों में से दिल्ली में 129, महाराष्ट्र में 127, गुजरात में 30, उत्तर प्रदेश में 20, तमिलनाडु में 18, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में नौ-नौ, कर्नाटक और राजस्थान में सात-सात, हरियाणा और उत्तराखंड में छह-छह, पंजाब में चार, असम में दो, केरल, जम्मू कश्मीर तथा ओडिशा में एक-एक लोगों की मौत हुई है।

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें यहां कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 36 हजार के पार हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2137 केस सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 36824 हो गई है। 22,212 लोगों का इलाज अस्पतालों में जारी है, 13,398 लोग रिकवर हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में 1214 लोगों की मौत हुई है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleअर्नब गोस्वामी के विरुद्ध दर्ज दो FIR रद्द करने की याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा
Next articleमहंगाई की मार: लगातार 7वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, हफ़्ते भर में चार रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ तेल