अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नजीब की गुमशुदगी पर छात्रों का विशाल प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

0

अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र रहे नजीब की गुमशुदगी के 76वें दिन भारी विरोध प्रदर्शन किया।

नजीब को तलाशने की मांग को लेकर दिल्ली में जेएनयू और जामिया सहित कई विश्वविधालय के छात्रों द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन का आयोजन भी किया गया।

अब नजीब मामले को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय के छात्रों ने आंदोलन किया और इस दौरान भारी विरोध प्रर्दशन हुआ।

कुछ छात्रों ने ट्रेनों को रोकने की भी कोशिश की जिसके बाद उनको हिरासत में ले लिया गया। जिला मजिस्ट्रेट राजमणि यादव ने बताया कि हिरासत में लिए छात्रों की संख्या अभी निश्चित नहीं की जा सकती।
अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र यूनियन ने पहले ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस नजीब को ढूंढने की बजाए घरवालों को परेशान कर रही है ।छात्र संघ के अध्यक्ष फैज़ुल हसन ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार इस मामले में आरोपी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं को बचाने का प्रयास कर रही है।
राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी को भेजे ज्ञापन में छात्रसंघ ने आरोप लगाया था कि नजीब को ढूंढने के बजाए सरकार को परेशान कर रही है। बीत अक्टूबर एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ कथित तौर पर झगडे के बाद एमएससी (बायोटेक्नोलॉजी) का छात्र नजीब गुमशुदा है

Previous articleTwitter to live stream Burj Khalifa’s New Year fireworks
Next articleMassive protest by AMU students in support of Najeeb