कन्हैया कुमार पर हमला करने वाला मानस डेका दिखा अमित शाह के साथ, सेल्फी वायरल

0

अप्रैल में जेट एयरवेज के एक जहाज़ के अंदर JNU छात्र यूनियन के नेता कन्हैया कुमार का कथित तौर पर गला दबाकर हमला करने वाला मानस डेका अब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ देखा गया है।

हमले के फ़ौरन बाद भाजपा ने डेका से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा था कि हमले के आरोपी का भाजपा से कोई लेना देना नहीं है।

रविवार को डेका ने असम से आए छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल की अगवाई की और अमित शाह से पुणे में मुलाक़ात की।

रिपोर्ट्स के अनुसार डेका की ये मुलाक़ात शाह के भाषण से कुछ देर पहले हुई । शाह पुणे में प्रमोद महाजन स्किल एंड इंटरप्रेनुेरशिप मिशन पर भाषण देने पुणे पहुंचे थे।

बाद में डेका ने शाह के साथ अपनी सेल्फी को अपने फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया।

अप्रैल में उस समय एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया था जब कन्हैया ने मानस डेका नामी एक शख्स पर आरोप लगाया कि उसने छात्र नेता का गाला दबाकर मारने की कोशिश की थी।

जेट एयरवेज ने कन्हैया को जहाज़ से उतार दिया था जिसकी वजह से उसे सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था।

मुंबई पुलिस, जो इस समय भाजपा सरकार को रिपोर्ट करती है, ने भी आनन फानन में कन्हैया के इल्ज़ामों को बेबुन्याद कह कर मामले को रफा दफा करने की पुरज़ोर कोशिश की थी।

Previous articleक्यों ट्विटर बना महबूबा मुफ़्ती और उमर अब्दुल्लाह के बीच असेंबली में लड़ाई की वजह
Next articleFive Jordanian intelligence officers killed in attack in Palestinian refugee camp near Amman, government says