ट्यूनिशियाई राष्ट्रपति के अंगरक्षकों पर बम हमले में 12 की मौत

0

ट्यूनिशियाई राष्ट्रपति के अंगरक्षकों की बस पर बुधवार को हमले में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं।

यह हमला बम से मध्य ट्यूनिस में हुआ, जिसमें बस में मौजूद ज्यादातर एजेंट मारे गए हैं।

इस मामले को लेकर ट्यूनिशियाई मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट राजधानी के मोहम्मद वी. एवेन्यू में हुआ।

राष्ट्रपति के प्रवक्ता मोएज सिनाओई ने इसे हमला करार दिया है। इसे देखते हुए राष्ट्रपति बेजी कैड एस्सेब्सी ने देश भर में आपातकाल की और राजधानी में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस दुखद घटना के कारण मैं 30 दिनों के लिए देश भर में कानून के तहत आपात स्थिति की घोषणा करता हूं, और ग्रेटर ट्यूनिस में रात नौ बजे से कल सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू की घोषणा करता हूं।”

इस हमले के बाद राष्ट्रपति बेजी कैड एस्सेब्सी ने अपना स्विट्जरलैंड दौरा रद्द कर दिया है।

हालांकि अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन 2011 में देश के तानाशाह शासक जैन अल आबीदिन बेन अली को सत्ता से हटाए जाने के बाद से ही ट्यूनिशिया इस्लामिक हिंसा का शिकार रहा है। इस वर्ष हुए अन्य दो हमलों की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी।

Previous articleAfghanistan, India overland trade chances dim: Pakistani daily
Next articleThree persons killed in Hyderabad accident