पाकिस्तान में 22 आतंकी सैन्य करवाई में ढेर

0

पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र में सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में कम से कम 22 आतंकी मारे गए है।

डॉन ऑनलाइन की ख़बर के मुताबिक, इंटर सर्विसिस पब्लिक रिलेशंस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शनिवार रात अफगान सीमा से लगे इलाके में पाकिस्तानी वायुसेना (पीएएफ) के लड़ाकू विमानों ने हवाई हमले किए।

इस हमले में छह आतंकी ठिकाने भी नष्ट हो गए।

सैन्य अधिकारियों ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में आतंकी की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद हवाई हमले किए गए।

ऑपरेशन ज़र्ब-ऐ-अज़ब के तहत सैन्य करवाई में एक बार फिर से आतंकियों को मार गिराने में पाकिस्तानी सेना को सफलता हासिल हुई है ।

ऑपरेशन ज़र्ब-ऐ-अज़ब की शुरुवात उत्तरी वजरीस्तान से हुई है जंहा 30,000 पाकिस्तानी सैनिक बॉर्डर पर तैनात हैं ।

इस ऑपरेशन की वजह से पाकिस्तान की सुरक्षा वयव्स्था में बहुत बड़ा सुधर नज़र आरहा है है ।

एक रिपोर्ट के मुताबिक़ 2008 से लेकर अब तक आतंकी गतिविधियों में बड़ी कमी आई है।

(Also read: – Pakistan most dangerous country for world: ex-CIA official)

हालांकि हर बार आरोप लगता रहा है कि आतंकवादी संगठनों को पनाह देने का काम पाकिस्तान करता है।

Previous articleOutrage over Israel killing a pregnant Palestinian woman with 2-year-old baby
Next articleIndian home ministry can’t define ‘Hindu’