VIDEO: शिवसेना नेता संजय राउत बोले- “नीतीश जी अपनी पारी खेल चुके हैं, बिहार की जनता इस चुनाव में उनको रिटायर कर देगी”

0

बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे एवं अंतिम चरण के तहत 15 जिलों की 78 सीटों पर शनिवार सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। बिहार चुनावों के आखिरी चरण के मतदान के दिन शिवसेना के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि बिहार के लोग नीतीश कुमार को विदाई दें, नीतीश जी अपनी पारी खेल चुके हैं।

संजय राउत
फाइल फोटो

शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “नीतीश जी बहुत बड़े नेता हैं। वो अपनी पारी खेल चुके हैं। अगर कोई नेता कहता है कि ये मेरा आखिरी चुनाव है तो उन्हें सम्मान के साथ विदाई देनी चाहिए। बिहार की जनता इस विदाई के मौके का इंतज़ार कर रही थी। इस चुनाव में जनता उनको रिटायर कर देगी।”

गौरतलब है कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार के अंतिम दिन (5 नवंबर को) एक बड़ा ऐलान किया था, उन्‍होंने कहा था कि ये मेरा अंतिम चुनाव है। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा था कि ‘आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। परसों चुनाव है और ये मेरा अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला।’

बिहार के मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार अब राजनीति से संन्यास लेंगे। बता दें कि, नीतीश कुमार 2005 से ही बिहार के मुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री बनने से पहले वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में रेल मंत्री रहे।

Previous articleरेप-मर्डर के दोषी गुरमीत राम रहीम को हरियाणा सरकार ने गुपचुप तरीके से एक दिन के लिए दी थी पैरोल, गुरुग्राम तक पुलिस रही मुस्तैद
Next articleSSC JHT Admit Card 2020 Released: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर सहित अन्य परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड ssc-cr.org पर जारी