बाढ़ से जूझ रहे केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे राहुल गांधी, लोगों से की राहत सामग्री दान करने की अपील

0

महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, गुजरात, छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से बुरा हाल है। इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को लोगों से अपील की कि वे उनके ससंदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराएं।

राहुल गांधी

वायनाड दौर पर पहुंचे गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लोगों से अपील करते हुए लिखा, ‘‘मेरा संसदीय क्षेत्र वायनाड बाढ से तबाह हो गया है, हजारों लोग बेघर हो गए हैं और उन्हें राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘हमें तत्काल पानी की बोतलों, चटाई, कंबल, अधो वस्त्र, धोती, नाइटगाउन, बच्चों के कपड़े, चप्पल, सैनेटरी नैपकिन, साबुन, टूथब्रश, टूथपेस्ट, डेटॉल, सर्फ, ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीन की जरूरत है।’’

उन्होंने लोगों से बिस्कुट, चीनी, मूंग, दाल, चना, नारियल तेल, नारियल, सब्जी, करी पाउडर, ब्रेड और बच्चों का खाना देने की भी अपील की है। गांधी ने लोगों से राहत सामग्री मलप्पुरम जिले में बनाए गए केन्द्रों में भेजने को कहा है।

राहुल ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के बाढ और भूस्खलन प्रभावित लोगों से मिलने के बाद ट्वीट किया था , ’यह देखना हृदयविदारक है कि वायनाड के लोग कितना कुछ खो चुके हैं। हम उन्हें उनके पैरों पर फिर से खड़ा होने में अपनी पूरी ताकत के साथ मदद करेंगे।’

गांधी ने एक अन्य ट्वीट में कहा था, ‘‘मैंने एम ई एस ममपाड़ कॉलेज राहत शिविर का दौरा कर बाढ पीड़ितों से मुलाकात की। मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि हम राज्य और केन्द्र सरकारों से तुरंत मदद पहुंचाने की अपील करेंगे और हर संभव मदद करेंगे।’’

राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में बाढ की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, वायनाड के जिला कलेक्टर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात कर चुके हैं। अप्रैल में यहां से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद राहुल का वायनाड का यह दूसरा दौरा है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleMDSU Ajmer University BA Part II Results 2019: Maharshri Dayanand Saraswati University, Ajmer declares BA Part II @ mdsuexam.org
Next articleIAS topper Tina Dabi Khan shares inspiring answer to ‘Why do we take pleasure in delicious things?’