लीबिया की अदालत ने गद्दाफी के बेटे को दी मौत की सजा

0

मंगलवार को लीबिया की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति मुअम्मार गद्दाफी के सबसे प्रभावशाली बेटे सैफ अल-इस्लाम को 2011 में अपने पिता के खिलाफ़ हो रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन को को कुचलने के लिए मौत की सजा सुनाई|

इसके साथ ही गद्दाफी के पूर्व ख़ुफ़िया विभाग के चीफ़ आर पूर्व प्रधानमंत्री को भी मौत की सजा सुनाई गई|

स्थानीय मीडिया के एक धड़े ने इस फैसले को विवादित करार देते हुए कहा है कि यह फैसला उन इस्लामिक बलों के दबाव में लिया गया है, जिन्होंने लीबिया की निर्वाचित सरकार को उखाड़ फेंका और वर्तमान में त्रिपोली पर कब्जा जमा रखा है।

लीबिया का न्याय मंत्रालय ने इससे पहले त्रिपोली अदालत द्वारा सैफ तथा गद्दाफी के 37 अन्य निकट सहयोगियों के खिलाफ सुनवाई की निंदा कर चुका है।

न्याय मंत्री अल-मबरूक घरेरा ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से फैसले को अस्वीकार करने की अपील की है और कहा कि मामले की सुनवाई में शामिल न्यायाधीशों को डराया-धमकाया गया है।

Previous articleArvind Kejriwal to Delhi’s Muslim women: I hand over my entire salary to my wife, other men should also do same
Next articleCCTV footage shows Gurdaspur terrorists with guns on a main road before attack