VIDEO: बीजेपी विधायिका के समर्थकों ने रेलवे अधिकारी को धमकाया, कूड़े को लेकर अफसर पर भड़की साधना सिंह

0

योगी सरकार में बीजेपी विधायिका साधना सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह दबंगई दिखाते हुए मुगलसराय के डीआरएम को धमका रही है। वह रेलवे के इस अधिकारी पर भड़क ही रही थी कि उनके समर्थक आग बबूला हो गए और रेलवे अधिकारी को धमकाने लगे। साधना सिंह चंदौली से बीजेपी की विधायिका है।
यूपी के मुगलसराय के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में भाजपा विधायिका साधना सिंह व उनके समर्थकों द्वारा मुगलसराय डीआरएम किशोर कुमार को धमकाया गया। बीजेपी नेताओं ने डीआरएम मुगलसराय को हैसियत में रहने की धमकी तक दे डाली।

इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक को सुरक्षा कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला। जबकि इस पूरे घटनाक्रम पर रेलवे अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है। रेलवे काॅलोनी में गंदगी देखकर बीजेपी विधायिका रेलवे अफसर पर भड़की। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने रेलवे अधिकारी को निरीक्षण के लिए बुलाया था लेकिन उन्होंने गर्मी होने का बहाना बना दिया।

वीडियो में देख सकते है कि जब अधिकारी आए तो विधायिका ने उन पर जबरदस्त गुस्सा दिखाया। इसके बाद उनके समर्थकों ने अधिकारी को धमकाना शुरू कर दिया।

Previous articleAdani strikes deal on royalties payments with Queensland government
Next articleThere was no need for BCCI to meet PCB: Vijay Goel