UP: फर्जी डिग्री मामले में फंसे बीजेपी के संगीत सोम

0

बीजेपी की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राज्यमंत्री रमाशंकर कठोरिया का फर्जी डिग्री मामले में नाम आने के बाद बीजेपी का एक और बड़ा चेहरा और मुजफ्फरनगर दंगो के आरोपी बीजेपी के विधायक संगीत सोम का नाम भी फर्जी डिग्री मामले में सामने आया है|

इस मामले में मेरठ के जिला मजिस्ट्रेट के पास एक शिकायत दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता देवेंद्र मुखिया ने आरोप लगाया कि सोम ने 2009 लोकसभा चुनाव से पहले जमा किए हलफनामे में खुद को स्नातक बताया है वही 2012 उत्तरप्रदेश चुनाव में खुद को 12वीं पास बताया था|

गौतमबुद्धनगर (नोएडा) निवासी देवेंद्र मुखिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय के साथ ही मेरठ के जिलाधिकारी से सोम की लिखित शिकायत की है, और भी दस्तावेजों के साथ।

अपनी शिकयत पर देवेंद्र मुखिया ने कहा है की मेरठ के के.के जैन इंटर कॉलेज के मुताबित सोम हाईस्कूल फेल है| मगर चुनावों में खुद को उन्होंने स्नातक बताया था|

मुखिया ने शिकायत के साथ कॉलेज के प्रधानाचार्य का एक पत्र लगाया है, जिसके मुताबिक 1993-94 में हाईस्कूल फेल होने के बाद संगीत सोम ने यहां से स्थानानंतरण सर्टिफिकेट (टीसी) ले ली। इसके बाद उनकी पढ़ाई का कोई रिकॉर्ड नहीं मिलता है।

संगीत सोम पर उनके चुनावी एफिडेविट में ग़लत बयानी के आरोप लगे है और उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है|

वही दूसरी तरफ संगीत सोम अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बता रहे है| उनका कहना है की ये सभी आरोप मेरठ के एक सपा नेता के इशारे पर लगाये जा रहे है| सोम का कहना है की “देवेंद्र मुखिया नॉएडा के बिसरख थाने में खुद एक हिस्ट्रीशीटर है और ये सब आरोप मुझे परेशान करने के लिए लगाये जा रहे है”|

जिस तरह आये दिन चाहे वो आप विधायक हो या फिर बीजेपी के विधायक या मंत्री के नाम फर्जी डिग्री मामले में नाम सामने आ रहे है| उससे तो यही लगता है की चुनावों में फर्जी डिग्री, गलतबयानी, और धांधलेबाजी आम बात है| और अब आगे देखना है इस खेल में और कितने चेहरे सामने आते है|

 

 

 

Previous articleAmruta Khanvilkar and Himmanshoo Malhotra win Nach Baliye 7 title
Next articleFormer Assam minister Himanta Biswa Sarma on corruption radar for allegedly accepting bribe from US firm