बिहार चुनाव को लेकर भाजपा में अंदरुनी सियासत शुरू हो गई है ।
भाजपा के सांसद आरके सिंह ने पार्टी की बिहार यूनिट पर आरोप लगाया है कि आपराधिक छवि के लोगों से पैसें लेकर उन्हें टिकट दिए गए हैं|
आरके सिंह का पार्टी पर आरोप है कि विधायकों को टिकट न देकर चोर और भ्रष्ट लोगों को टिकट दी जा रही है।
इन सब वजहों से पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष है।
उन्होने कहा अब तो हालात ऐसे हो गए है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता टिकट ही नहीं लेना चाहते हैं ।
“अगर भाजपा भी अपराधी को टिकट देगी तो फिर हममें और लालू यादव में अंतर ही क्या रह जाएगा।”
पार्टी के नेता नलिन कोहली ने इस बात से नाकारा है और कहा है कि संसदीय कमिटी ने सारी बातों का ध्यान रखते हुए उम्मीदवारों का चुनाव किया है और ये आरके सिंह का खुद का निज़ी बयान हो सकता है ।