मध्य प्रदेश: अस्पताल बेड पर चूहों ने मरीज़ का पैर कुतरा

0

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जया आरोग्य नामक सरकारी अस्पताल में चूहों ने एक मरीज के पैर को  कुतर दिया।

इसका पता तब चला जब महमूद के परिजनों ने उसके पैर से खून बहते देखा। इसके बाद परिजनों ने चूहों को भगाया। महमूद पहले से ही कोमा में है और अब उसे इन चूहों के इंस्फेक्शन से भी लड़ना होगा।

इस मामले पर ट्रॉमा सेंटर के अधिकारी अचल गुप्ता का कहना है, “मैं सफाई [ डिपार्टमेन्ट ] नहीं देखता हूं । और अगर ऐसा हुआ है तो उन अधिकारियों से बात करें जो इसे देखते हैं।”