उत्तर प्रदेश: हरदोई के पास मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे, रेल सेवा बाधित

0

देश में ट्रेनों का पटरी से उतरने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश के कानपुर के हरदोई के पास शनिवार (22 दिसंबर) को मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद से लखनऊ-दिल्ली रूट पर ट्रेनों का आवागमन बाधित।

उत्तर प्रदेश
फोटो : @Live_Hindustan

स्थानिय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरदोई में कोयले से भरी मालगाड़ी के डिब्बे बघौली स्टेशन के पास शाम सवा चार बजे के करीब पटरी से उतरे हैं। हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है। मौके पर रेलवे विभाग के अधिकारी पहुंच चुके हैं।

Previous articleउत्तर प्रदेश: आठ साल की बच्ची से बलात्कार के आरोप में 23 वर्षीय युवक गिरफ्तार
Next article“NO ONE KILLED… Haren Pandya. Tulsiram Prajapati. Justice Loya. Prakash Thombre. Shrikant Khandalkar. Kauser Bi. Sohrabuddin Shiekh. THEY JUST DIED”