प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के बिहार दौरे पर करेंगे कई परियोजनाओं की शुरुआत और साथ ही शुरू होगा बिहार चुनाव का दंगल

0

प्रधानमंत्री मोदी का आज पूरा दिन बिहार में रहेंगे| इस दौरान को करीब 5 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे| वे आज शेखपुर के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह पांच मंत्रालयों रेलवे, उर्जा, मानव संसाधन विकास, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, के कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे। मोदी बिहटा में बने आईआईटी-पटना के नए परिसर का उदघाटन करेंगे और पटना-मुंबई के बीच दो जोड़ी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी आज बिहार में 38 किलोमीटर लंबी नयी रेलवे लाइन देश को समर्पित करेंगे।

इसके इलावा प्रधानमंत्री आज बिहार में समेकित बिजली परियोजना के लिए 76,000 करोड़ रुपए की लागत वाली ‘दीन दायाल ग्राम ज्योति योजना’ का शुभारंभ करेंगे। इस योजना में केन्द्र सरकार 63,000 करोड़ रूपए का योगदान देगी।  मोदी 10,000 करोड़ रपए की लागत वाली ‘जगदीशपुर-हल्दिया’ गैस पाइपलाइन परियोजना की भी शुरुआत करेंगे। इस परियोजना के चार-पांच वर्ष में पूरे होने के बाद बिहार के लोगों को घरेलू गैस की आपूर्ति बेहतर हो जाएगी।

दिन में प्रधानमंत्री अपने दूसरे कार्यक्रम के तहत, पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल सभागार में मोदी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर) के 87वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
* पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग : सुबह 10.15 बजे
* पटना एयरपोर्ट से वेटनरी कॉलेज ग्राउंड के लिए रवाना : सुबह 10.20 बजे
* वेटनरी कॉलेज आगमन : सुबह 10.30 बजे
* पांच योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास : सुबह 10.30 बजे से सुबह 11.30 बजे
* वेटनरी कॉलेज कैंपस से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल रवाना : 11.35 बजे
* श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आगमन : सुबह 11.50 बजे
*श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आईसीएआर फाउंडेशन डे व अवार्ड सेरेमनी : सुबह 11.50 बजे से  दोपहर 12.50 बजे
*श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल से एयरपोर्ट स्टेट हैंगर रवाना : दोपहर 12.55 बजे
*स्टेट हैंगर से मुजफ्फरपुर रवाना :  दोपहर 1.15 बजे
*मुजफ्फरपुर हेलीपैड पर आगमन : दोपहर 1.50 बजे
*हेलीपैड से चक्कर मैदान आगमन : दोपहर 2 बजे
*चक्कर मैदान में विराट रैली : दोपहर 2 बजे से दोपहर 3.30 बजे
*मुजफ्फरपुर हेलीपैड के लिए रवाना : दोपहर 3.35 बजे
*मुजफ्फरपुर से पटना एयरपोर्ट रवाना : 3.45 बजे
*पटना एयरपोर्ट आगमन : शाम 4.20 बजे
*पटना एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना : शाम 4.25 बजे

पुरे दिन कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत के साथ ही प्रधानमंत्री आज बिहार चुनाव का सांकेतिक शुभारम्भ करेगें| पटना में अपने कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरपुर रवाना होंगे। जहां शाम में चक्कर मैदान में ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करेंगे। इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।

 

Previous articleOp/Ed: Take those 73 expelled students back or get ready for more suicides in IITs
Next articleSubhash Ghai wants to make biopic on music maestro Shankar Mahadevan