किसान चैनल के विज्ञापन  के लिए नहीं लिया कोई पैसा : अमिताभ बच्चन

0

एक अंग्रेजी अख़बार की खबर पर आज प्रतिक्रिया देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा “मैं ये कहना चाहता हूँ की मैंने दूरदर्शन के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया और न ही किसान चैनल के ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए मैंने कोई पैसे लिए है| मैंने चैनल के एंडोर्समेंट के लिए काम करने वाली कंपनी लोएव लिंटास के साथ काम किया था लेकिन मैंने उनके साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया और न की किसी भी तरह के कोई पैसे लिए| मैं कई दिनों से इस कैंपेन को कर रहा था|”

इसके साथ-साथ अमिताभ बच्चन ने इस ही तरह के कुछ और सरकारी प्रचार के लिए पैसे लेने की बात से भी इंकार कर दिया|

गौरतलब है की पिछले दिनों अमिताभ बच्चन किसान चैनल के प्रचार के लिए, लिये गए पैसे को लेकर विवाद मैं थे| उन पर किसान चैनल के ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए 6.31 करोड़ रूपये लेने का विवाद था| पहले से ही घाटे पर चल रही दूरदर्शन का इतनी बड़ी राशी देने पर विवाद सामने आया था|

इससे पहले भी जनताकारिपोर्टर.कॉम ने एक ऐसी आर.टी.आई की सूचना दी थी जिसमें ये पूछा गया था की अमिताभ बच्चन द्वारा अटल पेंसन योजना के प्रचार के लिए कितने पैसे चार्ज किये गए| उसके जवाब में सरकार ने जवाब देने से ही मना कर दिया था| और जावाब में कहा की इसकी किसी भी तरह की कोई जानकारी हमारे रिकॉर्ड में नहीं है|

 

Previous articleIndia’s hockey coach Paul van Ass claims he has been sacked
Next articleShiv Sena’s Snehal Ambedkar compares PM Modi with Hitler