बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा और भारतीय क्रिकेट स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के बीच पंजाब में 29 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है।
उत्सव में चूड़ा समारोह, शादी और संगीत सभी तरह की पंजाबी रस्में शामिल होंगी। साथ ही साथ भज्जी ने 1 नवंबर को दिल्ली में रिसेप्शन की योजना भी बना ली है। दंपती शादी के लिए बहुत उत्साहित हैं और मुंबई के दो मशहूर डिजाइनरों को पहले से ही बुक कर लिया है।
सूत्रों से खबर मिली है कि,”यह एक पारिवारिक गठबंधन होगा इसलिए दोनों ही चाहते है की निमंत्रण सिर्फ करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को ही दिया जाएगा।”
सूत्रों के मुताबिक गीता के परिवार वाले जल्द ही लंदन से रवाना हो जाएंगे और जल्दी ही शादी की तैयारियां भी शुरू हो जाएंगी।
गीता बसरा भज्जी को एक बहुत ही विनम्र और समर्पित व्यक्ति मानती है। उन्होंने खुद कहा था कि,”हरभजन अपने खेल के प्रति पूरी तरह से समर्पित है, मई कोशिश करती हूँ और उनसे सीखती हूँ कि कैसे मई भी अपने करियर के लिए उतनी ही समर्पित रहूँ। वह मेरी ताकत और मेरी प्रेरणा है। “