विश्व कलाकारों ने अर्पित की तुर्की में डूब गए सीरियाई बच्चे को श्रद्धांजलि

0

 

मूरत साइन

मूरत साइन ने सीरियाई बच्चे को श्रद्धांजलि देते हुए एलान कुर्दी की इस तस्वीर को फेसबुक पर पोस्ट किया है, जो अपने भाई और मां के साथ तुर्की में डूब गया था।


हेलेन सव्वा
शीर्षक “मानवता दूर होता जा रहा …” के उदहारण देते हुए हेलेन सव्वा ने उनके फेसबुक पेज पर इस चित्रण को डिजिटल कला के द्वारा पोस्ट किया।


स्टीव डेनिस
स्टीव डेनिस ने यह कहते हुए इस तस्वीर को ट्वीट किया “कैसे उसकी कहानी समाप्त हो सकती है …”


अज़्ज़म दाबोउल
“हम मनुष्यों के रूप में खुद को खो रहे हैं, और लोग इसी तरह सीमाओं के आसपास मर जाएंगे” अज़्ज़म दाबोउल ने सीरियाई बच्चे की मौत पर ट्वीट करते हुए खा।


इस्लाम जाइश
मिस्र के कलाकार ने इस सीरियाई बच्चे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ये चित्रण अपडेट किया।


मेहनाज़ यज़दानी
इस तस्वीर को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।


उम्म तल्हा
उम्म तल्हा ने ट्वीटर पर यह तस्वीर पोस्ट की।

 

अल्बैह

अल्बैह, कतर से कार्टूनिस्ट ने ट्वीट कर कहा “- मैं आशा करता हूँ कि मानवता इलाज के लिए वीजा एक ढूंढ पाये”