उत्तर प्रदेश में ट्रेन ने वाहन को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत

0

पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक मानव रहित क्रासिंग पर टाटा मैजिक को ट्रैन ने टक्कर मारी जिसके कारण तीन लोगों की मौके पर ही मौत होगई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

भोगाअों शहर में एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश कर रही एक टाटा मैजिक वैन ट्रेन के टक्कर मारने से दुर्घटनाग्रथ हो गयी, जिसमें सवार छह सवारियों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गयी।

सूत्रों के मुताबिक, घायल हुए राहगीरों को चिकित्सा सुविधा दी गयी जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जो ट्रेन सेवाओं को बाधित किया गया था उन्हें फिर से शुरू कर दिया है।

Previous articleDelhi government denies it issued any circular on how to treat VVIPs
Next articleGoogle accused of misusing search dominance in India