शिवसेना सांसद संजय राउत का सनसनीखेज़ दावा; लगाए नवनीत राणा के दाऊद इब्राहिम गैंग से सम्बन्ध के आरोप

0

शिवसेना सांसद संजय राउत ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि अमरावती की सांसद नवनीत राणा के दाऊद इब्राहिम गिरोह के सदस्य के साथ कथित तौर पर गुप्त संबंध थे। मुंबई पुलिस ने पिछले हफ्ते नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की धमकी देने के बाद गिरफ्तार किया था।
संजय राउत

राउत ने नवनीत राणा के दाऊद इब्राहिम गिरोह से जुड़े होने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “नवनीत राणा ने युसुफ लकड़ावाला से ₹80 लाख का लोन लिया था,जिनकी जेल में मौत हो गई थी।उसी लकड़ावाला को @dir_ed ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था व उसके डी गैंग से संबंध भी थे। मेरा सवाल-क्या ED ने इसकी जांच की ? राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है!”

अपने आरोपों को प्रमाणित करने के लिए राउत ने एक दस्तावेज की एक प्रति भी साझा की, जिसमें दिखाया गया था कि राणा ने युसूफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपये का ऋण लिया था।

राउत ने अपने बाद के ट्वीट में लिखा, “रात अभी बाकी है..बात अभी बाकी हैं….जय महाराष्ट्र!!!”

मुंबई के जाने माने बिल्डर और फिल्म फाइनेंसर लकड़ावाला की पिछले साल सितंबर में आर्थर रोड जेल में मौत हो गई थी। इससे पहले मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने जमीन हथियाने के एक मामले में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की एक याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें मुंबई पुलिस द्वारा निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की उनकी घोषणा पर गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए मुंबई पुलिस द्वारा दायर एक दूसरी प्राथमिकी को रद्द करने की प्रार्थना की गई थी।

दंपति के खिलाफ देशद्रोह की अलग से प्राथमिकी पहले ही दर्ज की जा चुकी है।

Previous articleShiv Sena MP Sanjay Raut drops bomb shell; alleges Navneet Rana’s connection with Dawood Ibrahim gang
Next articleElon Musk issues clarification after strong reactions to free speech announcement on Twitter