भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने अंग्रेजी समाचार चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ के विवादास्पद एंकर और संस्थापक अर्नब गोस्वामी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट्स के आधार पर एक कहानी चलाने के लिए मानहानि का नोटिस भेजा है। श्रीनिवास बीवी ने अपने वकीलों के माध्यम से रिपब्लिक टीवी से एक सार्वजनिक माफी की मांग की है, माफी नहीं मागने पर वह टीवी चैनल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।
भारतीय युवा कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि, श्रीनिवास बीवी ने अपने वकीलों के माध्यम से अमित मालवीय, संबित पात्रा और रिपब्लिक टीवी को भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 499 के तहत कानूनी नोटिस दिए हैं। एक सार्वजनिक माफी की मांग की गई है। माफी नहीं मांगने पर IYC अध्यक्ष मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।
IYC National President Shri Srinivas B.V. has sent legal notice(s) to Dr. Sambit Patra, Amit Malviya and Editor-in-Chief of the Republic TV for malicious, biased and wilful inaccurate statements. pic.twitter.com/2nolv6F5CP
— Amrish Ranjan Pandey (@pandey_amrish) April 21, 2020
इससे पहले श्रीनिवास ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और भाजपा मीडिया सेल के हेड अमित मालवीय पर मानहानि वाले ट्वीट पोस्ट करने के लिए इसी तरह के कानूनी नोटिस भेजे थे।
संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में लिखा था, “बताया जा रहा है की जिस गाड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी और सचिव essential sevices का पास लगा कर बड़े लोगों के लिए शराब की तस्करी कर रहें थे वह गाड़ी भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास (B V Srinivas) की है। दोस्तों ये है कांग्रेस का चरित्र।”
बताया जा रहा है की जिस गाड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी और सचिव essential sevices का पास लगा कर बड़े लोगों के लिए शराब की तस्करी कर रहें थे वह गाड़ी @INCIndia के युवा मोर्चा के अध्यक्ष @srinivasiyc (B V Srinivas) की है।
दोस्तों ये है कांग्रेस का चरित्र। pic.twitter.com/DmwqBehTLc— Sambit Patra (@sambitswaraj) April 21, 2020
वहीं अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा था, “यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सरवन, मनीष शिले शराब की तस्करी करते पकड़े गये… गाड़ी IYC के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास की है। ग़रीबों को खाना बांटने के लिए ली थी स्कॉर्पियो की परमीशन… ये सब सोनिया गांधी और राहुल गांधी की नाक के नीचे दिल्ली में हो रहा है। कांग्रेस का चरित्र!”
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सरवन, मनीष शिले शराब की तस्करी करते पकड़े गये…
गाड़ी IYC के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास की है। ग़रीबों को खाना बांटने के लिए ली थी स्कॉर्पियो की परमीशन…
ये सब सोनिया गांधी और राहुल गांधी की नाक के नीचे दिल्ली में हो रहा है।
कांग्रेस का चरित्र! pic.twitter.com/yxoyKKdLf8— Amit Malviya (@amitmalviya) April 21, 2020
अर्नब गोस्वामी ने अपने टीवी चैनल पर श्रीनिवास के तथ्यों की पुष्टि किए बिना संबित पात्रा और अमित मालवीय द्वारा पोस्ट किए गए मानहानि वाले ट्वीट्स के आधार पर कई समाचार चलाने का आरोप है। ख़बर लिखे जान तक न तो गोस्वामी और न ही उनके टीवी चैनल ने नवीनतम मानहानि नोटिस पर प्रतिक्रिया दी है।