"हैलो…आमिर खान बोल रहा हूं, आज से तुम्हारा नाम अमर खन्ना है" इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने पर CM योगी के ऐसे बन रहे हैं मीम्स

0

उत्तर प्रदेश स्थित संगम नगरी इलाहाबाद अब आधिकारिक रूप से प्रयागराज बन गया है। 16 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर नाम बदल दिया गया। जैसे ही नाम बदलने का ऐलान हुआ सोशल मीडिया पर मज़ेदार चुटकुलों की बौछार शुरू हो गई, जो तीन दिन बाद आज भी जारी है।

इन चुटकलों के जरिए लोग राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जमकर ट्रोल रहे हैं। शुक्रवार(19 अक्टूबर) को पूरे देश में दशहरा धूमधाम से मनाया है, वहीं उस दिन ट्विटर पर #AajSeTumharaNaam टॉप ट्रेंड कर रहा है और इस हैशटैग पर लोग फोटोशॉप के जरिए कलाकारी करके सीएम योगी के मीम्स शेयर कर रहे हैं।
योगी के ये मीम्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे इन मीम्स में दिखाया जा रहा है कि योगी देश और विश्वभर के तमाम दिग्गज हस्तियों का नाम बदल रहे हैं।
इस हस्तियों में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से लेकर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, अभिनेत्री कैटरीना कैफ और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तूफानी 39 वर्षीय बल्लेबाज क्रिस गेल तक के नाम शामिल हैं। बता दें कि इस हस्तियों का नाम बदलकर लोग तरह-तरह फनी मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं।
देखिए वायरल हो रहे इन मीम्स को…


https://twitter.com/Abid_Sid/status/1053218563681480704?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1053218563681480704&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fentertainment%2Fkatrina-kaif-to-become-kranti-devi-smriti-irani-as-smriti-hindusthani-and-chris-gayle-as-krishna-goyal-under-yogi-adityanath-rule%2F214088%2F



 

Previous articleVIDEO: मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल की AAP को 1.11 लाख रुपये चंदा देने का किया वादा, लेकिन रखी यह शर्त
Next articleयौन शोषण मामले में पर्यावरणविद आरके पचौरी के खिलाफ कोर्ट ने तय किए आरोप