हरिद्वार हेट स्पीच मामले में जमानत पर रिहा हुए यति नरसिंहानंद ने फिर दिया ‘जहरीला’ बयान

0

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने एक बार फिर से समाज में जहर घोलने वाला बयान दिया है। हरिद्वार हेट स्पीच मामले में जमानत पर रिहा यति नरसिंहानंद ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक सम्मेलन में हिंदुओं से और बच्चे पैदा करने को कहा है जिससे भारत इस्लामिक देश ना बनने पाए।

यति नरसिंहानंद

यति सरस्वती ने कहा कि, “देश में मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या हिंदुओं के पतन का संकेत देती है…हिंदुओं को अपने परिवारों को मजबूत करना चाहिए। उन्हें अपने परिवार, मानवता और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अधिक बच्चों को जन्म देना चाहिए।” सरस्वती ने दावा किया है कि मुस्लिम जानबूझकर अधिक बच्चों को पैदा कर रहे हैं, वह नियोजित तरीके से यह कर रहे हैं।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सरस्वती ने कहा, ‘हम कानून में विश्वास नहीं करते…हम किसी से नहीं डरते…यहां हम सच कह रहे हैं, कोई नफरती बयान नहीं दे रहे।’

बैठक में आयोजकों ने हिंदुओं से हथियार उठाने का खुला आह्वान किया और वक्ताओं ने मुसलमानों की हत्याओं का आह्वान भी किया। बैठक के आयोजकों में से एक, सत्यदेव सरस्वती ने एनडीटीवी को बताया कि यह एक निजी कार्यक्रम था और ‘यहां प्रशासन से अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं है।’

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleJSP posts record steel production and sales in FY22
Next articleलखीमपुर खीरी किसान नरसंहार केस: सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत रद्द की