केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को चार्टर्ड प्लेन हादसे में शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल के जवानो के परिवार से मिले।
इस मुलाक़ात के दौरान, सिंह बहुत भावुक नज़र आए और एक मौके पर रुमाल से अपना आंसू साफ़ करते देखे गए|
बीएसएफ चार्टर्ड प्लेन हादसे में शहीद हुए जवानों और तकनीकी कर्मचारियों को दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट पर श्रद्धांजिल देने पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह को कुछ सवालों ने गमगीन कर दिया.
इस दौरान शहीदों ने ऐसा सवाल पूछा, जिसे सुनकर राजनाथ सिंह भी खामोश हो गए.
हादसे में जान गंवाने वाले रविंद्र कुमार की बेटी ने राजनाथ सिंह से पूछा, ‘एक सिपाही का परिवार ही हमेशा क्यों रोता है? क्यों सर?’ इस मासूम सवाल का राजनाथ सिंह भी कोई जवाब नहीं दे पाए.
इस सवाल ने न सिर्फ सिंह बल्कि वहां मौजूद पूरी भीड़ को स्तब्ध कर दिया
मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में सीमा सुरक्षा बल का एक चार्टर्ड प्लेन उड़ान भरने के फ़ौरन बाद हादसे का शिकार हो गया था| इस हादसे में प्लेन में सफर रहे दस लोगों की मृत्यु हो गई थी