पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: BJP सांसद के बिगड़े बोल, कहा- हम नहीं चाहते सहानुभूति के लिए ममता बनर्जी की हत्या हो

0

पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और टीमसी मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और इस समय मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभा रही भाजपा के बीच जमकर जुबानी जंग जारी है। राजनीतिक दलों की ताकत की आजमाइश के बीच जनता के मूड को भी भांप पाना मुश्किल है। इस बीच, पश्चिम बंगाल के बैरकपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने सीएम ममता बनर्जी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि, “अगर ममता बनर्जी हत्या किए जाने से आशंकित हैं, तो उन्हें प्रधानमंत्री को पत्र लिखना होगा और केंद्रीय एजेंसी सुरक्षा कवर प्राप्त करना होगा। हम नहीं चाहते कि उनके भतीजे की बंगाल के लोगों से सहानुभूति पाने के लिए उनकी हत्या हो।”

दरअसल, दिसंबर में ममता सरकार के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा था कि अगर भाजपा विधानसभा चुनाव में नहीं जीती तो ममता बनर्जी की हत्या करा सकती है। जिसके बाद से ही पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमाई हुई है। भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच अक्सर हिंसक झड़प की खबरें आती रहती हैं। जिसमें दोनों पक्षों के कई कार्यकर्ताओं की मौत भी हो चुकी है।

बता दें कि, अगले साल अप्रैल-मई में पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी राज्य में सत्ता पर काबिज होने के लिए अभी से अपने अभियान में जुट गई है।

Previous articleJSPL records highest ever production and sales in December 2020
Next articleवरुण ग्रोवर, वीर दास और रोहन जोशी सहित कई हास्य कलाकारों ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की गिरफ्तारी की आलोचना की