सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद अब गुरमेहर कौर के समर्थन में उतरे सहवाग

0

दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में हिंसक झड़पों के बाद कारगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर ने सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया था, जिसका नाम था- ‘मैं एबीवीपी से नहीं डरती।’ यह अभियान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। ‘जनता का रिपोर्टर’ ने यह खुलासा किया था कि कैंपेन वायरल होने के बाद अब गुरमेहर कौर को भाजपा समर्थकों की तरफ से रेप की धमकियां मिल रही है। इसी बीच मुद्दे को और हवा देने के लिए पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने परोक्ष रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के समर्थन में उतर आए थे।

उन्होंने अब ट्वीट कर कहा कि उसे अपनी बात को रखने का अधिकार है यदि इसपेे कोई मारपीट या बलात्कार की धमकी दे तो वह जीवन के बहुत घिनौने पहलू को दिखाता है।

सहवाग की इस मामले पर कड़ी निंदा की जा रही थी। आज उन्होंने अपने बयानों पर स्पष्टीकरण देते हुए गुरमेहर पर इस तरह की धमकी देने वालों का विरोध किया और कहा कि उन्हें अपनी आत रखने का अधिकार है।

आपको बता दे कि इस मामले पर ‘जनता का रिपोर्टर’ में एडिटर-इन-चीफ रिफत जावेद ने अपने खास कार्यक्रम Speak Up India के पहले एडिशन में बताया कि गुरमेहर का मन प्रदूषित होने की बात एक जिम्मेदार मंत्री किस प्रकार से कर सकता है जबकि बलात्कार की धमकियां देने वाले AVBP के लोगों को मंत्री महोदय कुछ भी नसीहत देने की बजाय उल्टे गुरमेहर पर ही आरोप मढ़ रहे है।

Previous articleBJP women’s wing leader held in child trafficking case
Next articleगुरमेहर कौर विवाद: सहवाग के बाद अब योगेश्वर दत्त ने भी ने भी मारी अपने बयान से पलटी