मध्य प्रदेश: फ्रैंडशिप डे पर घूम-फिरकर लौट रहे 7 दोस्तों को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पीटा, 9 गिरफ्तार

0

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने के बाद सात युवकों के समूह को ग्रामीणों ने बच्चा चोर गिरोह के सदस्य समझा और उन्हें पीट-पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने भीड़ की इस हिंसा पर नौ लोगों को हत्या के प्रयास के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया।

मध्य प्रदेश
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

खरगोन के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडेय ने समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) को बताया कि सात युवकों का समूह रविवार को फ्रैंडशिप डे पर इंदौर से महेश्वर घूमने गया था। वापसी में रात को इनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग से रास्ता भटककर खरगोन जिले के भुवन तलाई गांव पहुंच गयी। उन्होंने बताया, “जब ये युवक कार से उतरकर इंदौर का रास्ता पूछने लगे, तब ग्रामीणों की भीड़ ने इन्हें घेर लिया। तभी किसी व्यक्ति ने शोर मचा दिया कि ये युवक बच्चा चोर गिरोह से जुड़े हैं। इस पर ग्रामीणों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।”

पांडेय ने बताया, ‘‘जब पुलिस को सूचना मिली, तो उसने मौके पर पहुंचकर घायल युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया।’’ उन्होंने बताया कि घटना में घायल युवकों को मेडिकल जांच के बाद इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवकों से मारपीट करने वाली हिंसक भीड़ में शामिल 12 लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें से नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएंगा।

गौरतलब है कि खरगोन जिले के सोशल मीडिया समूहों पर बच्चा चोरी की अफवाहों का फैलाव रोकने के लिये पुलिस ने कुछ दिन पहले ऑनलाइन परामर्श भी जारी किया था। इसके बावजूद वहां बच्चा चोरी के संदेह में भीड़ की हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleकेरल: पत्रकार को कुचलने के आरोप में गिरफ्तार IAS अधिकारी सस्पेंड, जांच के लिए SIT गठित
Next articleMP Board 12th supplementary result 2019: Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) declares results of Class 12th supplementary exam @ http://mpbse.nic.in/results.htm