अपने विवादित बयानों को लेकर मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने वाली भाजपा समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर प्रतिबंधित होने के बाद अब फेसबुक के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नए विवाद को जन्म देना शुरू कर दिया है। इंस्टाग्राम पर किए गए अपने एक कमेंट को लेकर कंगना रनौत विवादों में घिर गई गई, यूजर्स अभिनेत्री को ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे है।
दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने हाल ही में अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह लाल साड़ी, पहाड़ी नथ और हाथों में कलीरे पहने हुए नजर आ रही हैं। इसी फोटो पर अभिनेता विक्रांत मैसी ने भी कमेंट किया था और अभिनेत्री की तुलना राधे मां से कर दी, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत ने विक्रांत मैसी को ‘कॉकरोच’ बताया। अपने कमेंट को लेकर कंगना रनौत सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई, यूजर्स अभिनेत्री को ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे है।
यामी गौतम की फोटो पर विक्रांत मैसी ने भी कमेंट किया था और अभिनेत्री की तुलना राधे मां से कर दी। विक्रांत मैसी ने कमेंट में लिखा- ‘राधे मां की तरह पवित्र और शुद्ध।’ विक्रांत के कमेंट पर कंगना ने लिखा, ‘कहां से निकला यह कॉकरोच, लाओ मेरी चप्पल।’ इसके अलावा कंगना ने दूसरे कमेंट में यामी की तारीफ करते हुए लिखा, ‘हिमाचली दुल्हनें सबसे सुंदर होती हैं, बिलकुल देवी की तरह दिव्य लग रही हो।’
कंगना रनौत के अलावा कई सेलेब्स ने यामी को बधाई दी है। आयुष्मान खुराना ने भी यामी की फोटोस पर कमेंट करके कहा कि एकदम माता दी वाली फीलिंग उन्हें आ रही है। इसके साथ उन्होंने उनसे मजाकिया अंदाज में यह भी पूछा कि क्या वह दोनों ज्वालाजी घूमने गए थे। यामी गौतम और उनके पति आदित्य धार की शादी प्राइवेट सेरेमनी के दौरान हुई। उनका रिलेशनशिप बहुत से लोगों से छुपा हुआ था जो अब यामी गौतम और आदित्य धार ने ऑफिशियल तरीके से सबको बता दिया है।