उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने 10 लाख रुपये तक का सरकारी इलाज मुफ्त कराने का किया वादा, प्रियंका गांधी ने ‘स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत’ को लेकर योगी सरकार पर साधा निशाना

0

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने सात वादे सार्वजनिक करने के कुछ दिन बाद सोमवार (25 अक्टूबर) को ऐलान किया कि राज्य में पार्टी की सरकार बनने पर लोगों का किसी भी बीमारी का 10 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, कोरोना काल में और अभी प्रदेश में फैले बुखार में सरकारी उपेक्षा के चलते यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत सबने देखी।

फाइल फोटो

प्रियंका गांधी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के दौरान और इस वक्त राज्य में जगह-जगह से आ रहीं बुखार फैलने की खबरों को लेकर सरकारी व्यवस्थाओं पर निशाना साधते अपने ट्वीट में कहा, “कोरोना काल में और अभी प्रदेश में फैले बुखार में सरकारी उपेक्षा के चलते उप्र की स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत सबने देखी।”

इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा, “सस्ते व अच्छे इलाज के लिए घोषणापत्र समिति की सहमति से यूपी कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर, कोई भी हो बीमारी, मुफ्त होगा 10 लाख रूपये तक का इलाज सरकारी।”

इससे पहले, कांग्रेस के सत्ता में आने पर छात्राओं को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा किया गया था। पिछली 23 अक्टूबर को प्रियंका ने बाराबंकी जिले से प्रतिज्ञा यात्राओं को हरी झंडी दिखाई थी। इस मौके पर पार्टी ने 20 लाख लोगों को नौकरी देने, बिजली का बिल आधा करने और कोविड-19 महामारी के दौरान वित्तीय संकट से गुजर रहे परिवारों को 25-25 हजार रुपए की सहायता देने का ऐलान किया था। पार्टी प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने की भी घोषणा कर चुकी है।

Previous article‘Sameer Dawood Wankhede”: Maharashtra Minister Nawab Malik reveals new ‘fraud’ by NCB officer as controversy over Shah Rukh Khan’s son Aryan Khan’s arrest grows
Next articleआर्यन खान से जुड़े मामले की जांच कर रहे समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ीं, ‘जबरन वसूली’ के आरोपों की जांच के बीच पद पर रहेंगे या नहीं? NCB अधिकारी ने दिया ये जवाब