डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी सरकार को दिया बड़ा झटका, अमेरिका ने भारत से GSP दर्जा छीना, जानें क्या होगा असर

0

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ करने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को बड़ा झटका दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने जीएसपी व्यापार कार्यक्रम के तहत भारत को प्राप्त लाभार्थी विकासशील देश का दर्जा खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका को ‘अपने बाजार तक समान और तर्कपूर्ण पहुंच’ देने का आश्वासन नहीं दिया है।

FILE PHOTO: Reuters

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने वाइट हाउस में इसकी घोषणा की है। ट्रंप का यह फैसला पांच जून से लागू हो जाएगा। ट्रंप ने चार मार्च को इस बात की घोषणा की थी कि वह जीएसपी कार्यक्रम से भारत को बाहर करने वाले हैं। जेनरेलाइज सिस्टम ऑफ प्रेफरेंस (जीएसपी) अमेरिका का सबसे बड़ा और पुराना व्यापार तरजीही कार्यक्रम है। इसका लक्ष्य लाभार्थी देश के हजारों उत्पादों को बिना शुल्क प्रवेश की अनुमति देकर आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।

ट्रंप ने शुक्रवार को कहा, ‘‘मैंने यह तय किया है कि भारत ने अमेरिका को अपने बाजार तक समान और तर्कपूर्ण पहुंच देने का आश्वासन नहीं दिया है। इसलिए, पांच जून, 2019 से भारत को प्राप्त लाभार्थी विकासशील देश का दर्जा समाप्त करना बिल्कुल सही है।’’ ट्रंप ने इस संबंध में अमेरिका के तमाम शीर्ष सांसदों की अपील ठुकराते हुए यह फैसला लिया है।

सांसदों का कहना था कि इस कदम से अमेरिकी उद्योगपतियों को प्रतिवर्ष 30 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने चार मार्च को कहा था कि अमेरिका जीएसपी के तहत भारत को प्राप्त लाभार्थी विकासशील देश का दर्जा खत्म करने पर विचार कर रहा है। इस संबंध में भारत को मिला 60 दिन का नोटिस तीन मई को समाप्त हो चुका है।

Previous articleआर्थिक विकास दर गिरने की खबर चलाने पर संजय सिंह का टाइम्स नाउ पर तंज, “कुछ चटखारेदार ‘हिन्दू-मुसलमान’ चलाओ, कहां GDP में उलझे हो”, सिसोदिया ने भी साधा निशाना
Next articleVIDEO: अमित शाह ने गृह मंत्रालय और राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय का संभाला कार्यभार