उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दी सख्त हिदायत- 30 जून तक कहीं भी किसी भी तरह की इकट्ठा ना हो पाए भीड़

0

देश में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिए हैं कि 30 जून तक पूरे प्रदेश में कहीं भी और किसी भी तरह से भीड़ एकत्र न हो पाए।

कोरोना
FILE Photo: PTI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया एडवाइजर मृत्युंजय कुमार ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अफ़सरों को सख़्त हिदायत दी है कि 30 जून तक कहीं भी-किसी भी तरह की भीड़ इकट्ठी ना हो पाए। यह फ़ैसला प्रदेश में कोरोना को नियंत्रण में रखने के इरादे से लिया गया है।”

जानकारी के मुताबिक, स्थिति के आधार पर आगे फैसला लिया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी का बढ़ता हुआ प्रकोप देखते हुए लोगों के हितों में यह फैसला यूपी सरकार ने लिया। ऐसे में अब यह अटकलें भी तेज हो गई हैं कि क्या सरकार 3 मई के बाद राज्य आगे लॉकडाउन को बढ़ाएगी?

Previous articleदिल्ली: बच्चों के भविष्य को लेकर शुरू हुआ झगड़ा, पति ने आपा खोकर की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
Next articleकोरोना लॉकडाउन: शख्स ने बनाया सोशल डिस्टेंसिंग वाला ई-रिक्शा, आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद, देखें वीडियो