UP Board Exam 2021 Dates Announced: यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की तिथियों का किया ऐलान, upmsp.edu.in पर जल्द जारी की जाएगी डेटशीट

0

UP Board 2021 Exam Dates Announced: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने बुधवार को वर्ष 2021 के इम्तिहान की तिथियों का ऐलान कर दिया है। हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होकर 12 मई को खत्म होंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 10 मई को समाप्त होंगी, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में संपन्न होकर 12 मई को खत्म होंगी। परीक्षा में कुल 56,03,813 विद्यार्थी शामिल होंगे। डेट शीट जल्द ही UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी की जाएंगी।

UP Board Exam 2021
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा आज डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने की। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष-2021 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ दिनांक 24 अप्रैल, 2021 से प्रारम्भ होंगी। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवसों में संपन्न होकर दिनांक 10 मई को समाप्त होगी। वहीं, इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 15 दिवसों में संपन्न होकर दिनांक 12 मई 2021 को समाप्त होंगी। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 2020 में भी हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवसों में तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में संपन्न हुई थी।

उप मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी की वर्ष 2021 की हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 बालक तथा 13,20,290 बालिकाएं कुल 29,94,312 परीक्षार्थी एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 14,73,771 बालक तथा 11,35,730 बालिकाएं कुल 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। दोनों परीक्षाओं में कुल 31,47,793 बालक और 24,56,020 बालिकाएं पंजीकृत हैं।

डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि परीक्षा की तिथियों की घोषणा समय से कर दी गई हैं। छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए काफी समय है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि परीक्षा को एक पर्व मानते हुए पूरे मनोयोग और उत्साह के साथ इसमें शामिल हों।

Previous articleSnubbed by Twitter’s defiance on banning accounts, Indian government promises to respond ‘soon’; promotes rival social media app on Twitter
Next articleगणतंत्र दिवस हिंसा: मृतक किसान के परिजन अदालत की निगरानी में एसआईटी जांच के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंचे