मध्य प्रदेश में अज्ञात लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा में लगाई आग

0

जहां एक तरफ आज पूरा देश सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142 वीं जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मना रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के मुरैना से एक बेहद ही अजीबोगरीब खबर आ रही है, जिसे जानकर शायद आपकी नजरें शर्म से नीचे झुक जाएगी।

फोटो- ANI

समाचार एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मुरैना में जौरा गांधी पार्क में कुछ अज्ञात लोगों ने वहां मौजूद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को आग लगा दी। आग लगाने के बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा का ऊपरी हिस्सा हुआ छतिग्रस्त हो गया है, प्रतिमा का सिर और चश्मा जल गया है। जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

ख़बर लिखे जाने तक इस शर्मनाक हरकत को किसने अंजाम दिया है इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। प्रतिमा में आग लगाने वाले आरोपी अभी भी अज्ञात है, पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है।

गौरतलब है कि ऐसी ही एक घटना पिछले दिनों गुजरात के पोरबंदर में देखने को मिली थी जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके चश्मे को गायब कर दिया गया था।

बता दें कि पोरबंदर शहर में ही 2 अक्टूबर 1869 को महात्मा गांधी का जन्म हुआ था। महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता की उपाधि दी गई है, उनके विचार आज दुनियाभर में पढ़ाए जाते हैं।

Previous articleनवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पूर्व गर्लफ्रेंड की शिकायत के बाद वापस ली अपनी किताब, मांगी माफी
Next articleChina to build 1,000-km long tunnel to divert Brahmaputra water