फारूक और उमर के खिलाफ अदालत में वाद दाखिल

0

जम्मू-कश्मीर के पिता-पुत्र पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के खिलाफ देश विरोधी बयानबाजी के लिए स्थानीय अदालत में वाद दाखिल किया गया है।

याचिकाकर्ता समाजसेवी बुन्दू खान के वकील गजेन्द्र प्रताप सिंह ने आज बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में फारूक और उनके पुत्र उमर के खिलाफ एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में देश विरोधी बयान देने के मामले में आरोप पत्र दायर किया गया है। खान ने दोनों पिता पुत्र पूर्व मुख्यमंत्रियों पर देश की एकता और अखंडता को ठेस पहुंचाने वाले बयान देने का आरोप लगाया है।

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को एक समाचार चौनल पर सभा दिखायी गयी, जिसमें दोनों पिता पुत्र मौजूद थे। फारूक ने इस सभा में देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को ठेस पहुंचाने वाला बयान दिया। पुत्र उमर ने उन्हें ऐसा करने से रोका नहीं, जिसकी वजह से वाद दायर किया गया है।

अदालत ने सुनवाई की तारीख 14 दिसंबर तय की है।

Previous articleMamata dubs Governor’s statement as unfortunate
Next articleविराट की टीम के पास विदेशों के टेस्ट जीतने वाला गेंदबाजी आक्रमण: सहवाग