जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में गुरुवार(1 नवंबर) को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। ख़बर लिखे जाने तक मारे गए आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई है।
file photo- [Tauseef Mustafa/AFP/Getty Images]समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के खानसाहिब इलाके के जागू में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने एक अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आतंकवादियों ने खोजी दल पर गोलियां चलाईं। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके साथ ही दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए। उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद मिले हैं।