TMC सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां बनीं मां, बेटे को दिया जन्म

0

पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां मां बन गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री ने 26 अगस्त बेटे को जन्म दिया है। नुसरत जहां को 25 अगस्त की रात कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

नुसरत जहां

ख़बरों के मुताबिक, नुसरत को अभिनेता यश दासगुप्ता अस्पताल लेकर गए थे। डिलिवरी के दौरान नुसरत का ख्याल रखने के लिए बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता उनके साथ मौजूद रहे। नुसरत और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

डिलीवरी से पहले नुसरत ने अपनी फोटो इंस्टा पर शेयर कर लिखा था- Faith Over Fear ❤️ #positivity #morningvibes. मां बनने के बाद नुसरत जहां को फैंस और सेलेब्स बधाई दे रहे हैं। नुसरत ने शादी में दरार की अटकलों और इन खबरों के बीच यह बयान जारी किया है कि वह अलग रह रही हैं और गर्भवती हैं। नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी विवाद हुआ था।

बता दें कि, नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन से जून 2019 में शादी की थी, लेकिन अब वह दोनों अब अलग हो गए हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह तलाक ले रही हैं, नुसरत ने कहा था कि उनकी शादी भारत में कानूनी नहीं थी। 9 जून को नुसरत ने दावा किया था कि निखिल जैन के साथ उनकी शादी कानूनी नहीं, बल्कि लिव-इन-रिलेशनशिप है क्योंकि तुर्की में हुई उनकी शादी को भारतीय कानून के अनुसार मान्यता नहीं मिली है।

Previous articleशायर मुनव्वर राना का बेटा तबरेज राना लखनऊ से गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला
Next articleबिहार: वायुसेना के विंग कमांडर पर उसकी पत्नी ने लगाए दुष्कर्म और शारीरिक उत्पीड़न समेत कई संगीन आरोप, पुलिस में दर्ज करवाया केस