उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंडा पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की सुबह एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत पाए। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। यह घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है और वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नंदलाल (50) बुधवार की रात को अपने खेत में सो रहा था। उसकी पत्नी छबिली देवी (48) अपने घर के बाहर और बेटी राज दुलारी (16) घर के अंदर सो रही थी। नंदलाल का बेटा अपने पुराने वाले मकान में सो रहा था। इन तीनों के गले पर धारदार हथियार से वार किया गया जिससे इनकी मौत हुई।
पुलिस ने कहा कि परिस्थितिजन्य सबूतों से यही पता चलता है कि नंदलाल, उसकी पत्नी और बेटी को किसी धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतारा गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम फॉरेंसिक विशेषज्ञों व डॉग स्क्वॉड के साथ गांव पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
जनपद प्रयागराज के थाना मांडा अंतर्गत ग्राम आंधी में 3 लोगों की हत्या की सूचना पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए |
पीड़ित परिवार के साथ सहानुभूति रखते हुए पुलिस इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ है |@Uppolice @prayagraj_pol pic.twitter.com/zVDCZd2QhN
— IG Range Prayagraj (@igrangealld) May 7, 2020
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, इस घटना के पीछे की वजह पारिवारिक विवाद भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस की टीम हर एंगल से मामले की जांच कर रही हैं। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)