दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) के दफ्तर में चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आम आदमी पार्टी द्वारा पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक दिल्ली स्थित पार्टी के मुख्य कार्यालय पर शनिवार (4 नवंबर) देर रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने दिल्ली के राउस एवेन्यू में मौजूद कार्यालय से पार्टी की प्रचार सामग्री सहित कई कीमती सामान को चुराकर फरार हो गए। हालांकि चोरी की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पार्टी की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी में नजर आए तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पार्टी द्वारा पुलिस को की गई शिकायक के मताबिक चोरी रविवार तड़के 3 बजकर 15 मिनट पपर हुई। इंद्रप्रस्थ (आईपी) स्टेट थाना पुलिस ने शिकायत पर मामला मामला दर्ज किया था। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि कुछ ही दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की वैगनआर कार भी चोरी हो गई थी जो बाद में गाजियाबाद से बरामद हुई थी।