तेजप्रताप यादव ने छात्र आरजेडी के सरंक्षक पद से दिया इस्तीफा, ट्वीट कर लिखा- ‘नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं’

0

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पार्टी विधायक तेजप्रताप यादव ने छात्र आरजेडी के सरंक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि जो लोग उन्हें ‘नादान’ समझते हैं वो ‘नादान’ हैं।

फाइल फोटो: तेजप्रताप यादव

तेजप्रताप यादव ने गुरुवार(28 मार्च) को ट्वीट कर लिखा, “छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूँ। नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं। कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे।” इसके साथ ही ट्वीट करते हुए उन्होंने जानकारी दी कि गगन यादव छात्र राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, “पटना विश्वविद्यालय के छात्र और छात्रों के हक की लड़ाई हमेशा लड़ने वाले गगन यादव को छात्र राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बहुत बहुत बधाई। उम्मीद है छात्र राजद के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष छात्रों के संघर्ष की लड़ाई लड़ते हुए छात्र राजद को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।”

Previous articleझारखंड: हिरासत में लिए गए अर्थशास्त्री और सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज को पुलिस ने छोड़ा, राहुल गांधी बोले- ‘गरीबों के लिए काम करने वालों के खिलाफ BJP ने युद्ध छेड़ रखा है’
Next articleJharkhand government arrests economist Jean Dreze and friend, releases after social media outrage