डेरा समर्थकों ने मचाई गुंडागर्दी, चैनल्स की OV वैन पर हमला, आगजनी, बमबारी और तोड़फोड़ का दौर शुरू

0

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में शुक्रवार(25 अगस्त) को सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दे दिया गया है। दोषी करार दिए जाने के फौरन बाद राम रहीम को हिरासत में ले लिया गया है, कोर्ट 28 अगस्त को इस मामले में सजा सुनाएगी।

बाबा राम रहीम को रेप का दोषी करार देने के बाद उनके समर्थकों में काफी रोष है। लाखों की संख्या में पंचकूला पहुंचे समर्थक गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। फैसले के बाद बेकाबू हुए समर्थकों ने पत्‍थरों और लाठी-डंडों से मीडिया और सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया है।

साथ ही पंजाब में भी उग्र डेरा समर्थकों ने दो रेलवे स्टेशन में आग लगा दी दिया है। समर्थकों के उपद्रव के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने बवाल कर रहे समर्थकों पर आंसू गैस के गोले दागे हैं लेकिन उसका बहुत ज्यादा असर उपद्रवियों पर नहीं पड़ रहा है।

डेरा समर्थकों ने तीन OB वैन में लगाई आग, साथ ही ख़बर है कि समर्थकों ने पंचकूला में 100 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है।

Previous articleCBI court convicts Gurmeet Ram Rahim Singh in rape case, sentencing on 28 August
Next articleपंचकूला में भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या 12 हुई, कई घायल