तनुश्री दत्ता का सनसनीखेज आरोप, बोलीं- नाना पाटेकर के आदेश पर राज ठाकरे के लोगों ने मुझ पर किया था हमला

0

बॉलीवुड फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से चर्चा में आने वालीं अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए है। तनुश्री ने बताया कि फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ कि शूट के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसी बीच, अब बुधवार को तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर एक और आरोप लगाया हैं।

अभिनेत्री ने अब आरोप लगाया कि जब उन्होंने 2008 में नाना पाटेकर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था तब मुझे धमकी दी गई और मेरी गाड़ी पर हमला किया गया, जबकि मेरे माता-पिता उसी गाड़ी में बैठे हुए थे। साथ ही उन्होंने बताया कि उनपर यह हमला एक राजनीतिक दल ने किया था।

तनुश्री दत्ता ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, ‘मुझे धमकी दी गई और मेरी गाड़ी पर हमला किया गया, जबकि मेरे माता-पिता इसमें बैठे हुए थे उत्पीड़न वर्षों तक जारी रहा। मुझ पर यह हमला नाना पाटेकर के आदेश पर एक राजनीतिक दल ने किया था।’

जब पार्टी का नाम बताने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘एमएसएन (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना), यह स्वयं ही एक दयनीय पार्टी है। वे चीजों को तोड़कर खुद के लाभ हासिल करने के लिए चीजें भी कर रहे हैं। उनके पास बीजेपी या कांग्रेस की तरह खुद का कोई दर्जा नहीं है।’

उन्होंने नाना पाटेकर को अपराधी बोलते हुए कहा कि बॉलीवुड के अन्य बड़े सितारों को उनके साथ काम नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘आपको अपराधियों के साथ काम नहीं करना चाहिए, आपको उन लोगों के साथ काम नहीं करना चाहिए जो लड़कियों को परेशान करते हैं। आपको उन लोगों के साथ काम नहीं करना चाहिए जो लड़कियों को परेशान करने के बाद राजनीतिक पार्टी के गुंडों को लड़की और उसके परिवार को उखाड़ फेंकने और अपनी कार पर हमला करने के लिए बुलाते हैं।’

साथ ही उन्होंने कहा, ‘अक्षय कुमार और रजनीकांत जैसे सितारों को उनके साथ काम नहीं करना चाहिए। उनका करियर बड़े सितारों के लिए सहायक भूमिका निभाने पर बना है। उनके पास एक फिल्म बेचने की विश्वसनीयता नहीं है, वह एक दयनीय अभिनेता है।

बता दें कि अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि, नाना पाटेकर ने मेरे साथ गलत व्यवहार किया। मेरे कॉन्ट्रैक्ट में ऐसा कुछ नहीं था जिन सीन्स की डिमांग की गई।’ तनुश्री का कहना है कि ‘नाना फिल्म के गाने में मेरे साथ कुछ इंटिमेट सीन्स करना चाहते थे।’

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘जब उन्होंने इस बारे में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से बात की और कहा कि नाना को कहें कि वह दूर रहें। ऐसे में उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, क्योंकि मैं इंडस्ट्री में नई थी।’ अभिनेत्री का कहना है कि इस घटना ने उन्हें काफी हिला दिया। एक साल तक उन्हें काफी अजीब लगा जो उनके लिए बहुत मुश्किल था। इस दौरान इंडस्ट्री से जुड़ा कोई भी व्यक्ति मेरे पास खुलकर सामने नहीं आया। ऐसे में वह लगातार उनके साथ काम करते रहे।’

अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने अपने उस बुरे अनुभव से यही सीखा है कि अक्सर सच्चे इंसान की आवाज दबा दी जाती है और झूठ को बड़े ही बेहतरीन ढंग से परोसा जाता है। इस पूरे मामले में इंडस्ट्री वालों ने मेरा साथ नहीं दिया। मेरा कोई नहीं था जो आकर समर्थन करता। सबके सामने मेरी बेइज्जती हुई, लेकिन किसी ने स्टैंड नहीं लिया। जो लोग जो मुझे अपना सच्चा दोस्त कहा करते थे उन्होंने भी किनारा कर लिया था, मैं इस लड़ाई में अकेली पड़ गई थी।

बता दें कि नाना पाटेकर ने साल 2008 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मामले में सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि तनुश्री मेरी बेटी की उम्र की हैं। मुझे जरा भी आइडिया नहीं है कि उन्हें ऐसा क्यों लगा और वह ऐसा मेरे बारे में क्यों कह रही हैं। मैं इस फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 35 सालों से हूं। किसी ने मेरे बारे में ऐसी बात नहीं कही।’

Previous articleसुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- व्याभिचार अब अपराध नहीं, आईपीसी की धारा 497 को संविधान पीठ ने किया रद्द
Next articleBihar’s deputy chief minister Sushil Modi forgets Bhagat Singh’s birthday, deletes tweet after condemnation