सोशल मीडिया पर इन दिनों खुद के साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं को बताने के कई उदाहरण सामने आए है। ताजा मामले में बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों ने भी अपने साथ हुए यौन शोषण को जाहिर किया है। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड अदाकारा स्वरा भास्कर का नाम भी जुड़ चुका है।
स्वरा ने बताया कि, ‘एक फिल्म के सिलसिले में हम 56 दिनों के लिए कहीं शूटिंग कर रहे थे और उस वक्त इंडस्ट्री मेरे लिए काफी नई थी। उस दौरान फिल्म के डायरेक्टर ने मुझे मैसेज और डिनर के लिए इनवाइट करके परेशान कर दिया। वो पूरा दिन मेरा पीछा करता रहा। रात भर मुझे फोन करता रहा। किसी ने मुझसे कहा कि एक सीन डिस्कस करना है तो आपको डायरेक्टर के कमरे में जाना होगा। जब मैं वहां गई तो वो शराब पी रहा था। वो मुझसे कुछ देर बाद ही प्यार और सेक्स की बातें करने लगा। फिर कुछ दिनों बाद वो मेरे कमरे तक पहुंच गया और मुझे गले लगाने को कहा। वो मेरे लिए बहुत ही डरावना था।
स्वरा इस घटना के बाद हुई तकलीफ के बारे में बताते हुए कहती हैं, ‘मैं उससे इतनी परेशान हो गई कि शूटिंग खत्म होते ही अपने कमरे में लौट आती थी और लाइट बंद कर लेती थी ताकि उसे लगे कि मैं सो गई हूं।’
स्वरा से जब इस इंटरव्यू में पूछा गया कि आपके हिसाब से ऐसे मर्दों से निपटने का क्या तरीका है। इस पर स्वरा ने बताया कि लड़कियों को ये तय कर लेना चाहिए कि भले उन्हें काम ना मिले लेकिन वो किसी के साथ समझौता नहीं करेंगी।