क्या सर्जरी का लाइव टेलीकास्ट कर दें ? सुषमा स्वराज के पति ने ट्वीट कर मीडिया पर निकाला गुस्सा

0

स्वराज कौशल ने कुछ ट्वीट किए, जिनमें उन्होंने लिखा, “सुषमा की सर्जरी से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट बहुत विस्तृत हैं। मुझे लगता है, हमें लाइव टेलीकास्ट की तैयारी करनी पड़ेगी। सार्वजनिक जीवन वाली महिला एक भारतीय नागरिक भी है और उसकी भी कुछ निजता है।


एनडीटीवी की खबर के अनुसार,  64-वर्षीय विदेशमंत्री का मधुमेह (डायबिटीज़) के लिए लगातार इलाज चलता रहा है, और पिछले कई हफ्ते से उनका डायलिसिस किया जा रहा है। भारत में अंगदान से जुड़े कानून काफी सख्त हैं, और लगभग हर साल दो लाख मरीज़ों में से सिर्फ 10,000 को ज़रूरी अंग मिल पाते हैं।

स्वराज अभी अस्पताल में ही भर्ती हैं। उनका लगातार डायलेसिस किया जा रहा है। सुषमा स्वराज की सर्जरी इस सप्ताह के अंत में होने वाली है। एम्स की कमेटी ने उन्हें डोनर से अंग लेने के योग्य करार दे दिया है।

एम्स के डॉक्टरों की एक कमेटी ने सुषमा स्वराज की किडनी हासिल करने की अर्हता को मंज़ूरी दी थी।

इसी साल अगस्त में सुषमा स्वराज ने एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया था, जिसमें वह संसद के प्रांगण में अपने पति का हाथ थामे खड़ी दिखाई दे रही थीं।

Previous articleDon’t allow Islamic banking, says Shiv Sena MP in Lok Sabha
Next articleGold slips Rs 115 on global cues, silver plunges too